सिडनी : 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (39 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा कर 312 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में नवदीप सैनी और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल थी.