भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट स्लेजिंग से संबंधित वो सब हुआ जो नहीं होनी चाहिए था। खैर, यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को स्लेज करते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि स्लेजिंग की शुरुआत पहले कंगारू कप्तान पेन ने की। पेन ने अश्विन से कहा, ‘मैं तुम्हारे गाबा आने का इंतजार नहीं कर सकता, एश।’ इसके जवाब में अश्विन ने कहा, ‘तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि वह तुम्हारी अंतिम सीरीज होगी।’ इतना ही नहीं, पेन ने आगे कहा, ‘तुम्हारे टीम के साथी भी तुम्हें पसंद नहीं करते हैं।’ उनकी ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गईं।
दरअसल, पांचवें दिन मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन का पूरा ध्यान रविचंद्रन अश्विन का ध्यान भंग करने पर था। मैच के आखिरी दिन अश्विन और हनुमा विहारी की साझेदारी चल रही थी, जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट की तलाश थी। ऐसे में पेन विकेट के पीछे से चाह रहे थे कि किसी भी तरह से अश्विन का ध्यान भंग हो जाए।
बता दें कि हनुमान विहारी और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल और हार का खतरा मंडराने लगा, लेकिन हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर जो पांव जमाए तो मैच को ड्रॉ करके ही दम लिया। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम की यह ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक जीत थी।
हनुमा और अश्विन ने 256 गेंदों पर 62 रनों की अटूट साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ पाने में कंगारू गेंदबाज कामयाब नहीं हो पाए। हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिए 161 गेंदें खेली जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। हनुमा ने पुजारा के साथ 31 और अश्विन के साथ मिलकर 120 गेंदों का सामना किया। हनुमा-अश्विन ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।