सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन जल्द ही सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में नजर आएंगे। यह सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सीरीज ‘सिटाडेल’ का भारतीय वर्जन है। लंदन में इसकी स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा भी शिरकत करने पहुंचीं। ऑरेंज कलर के आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत नजर आईं। सीरीज की स्टार सामंथा रुथ का स्टाइल भी देखने वाला रहा। हालांकि, स्क्रीनिंग में वरुण धवन नजर नहीं आए।
‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ के अलावा ‘सिटाडेल’ सीरीज के इतावली संस्करण ‘सिटाडेल: डायना’ की स्क्रीनिंग भी हुई। इस दौरान इतावली अभिनेत्री मटिल्डा डी एंजेलिस भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। मटिल्डा, सामंथा और प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सिटाडेल की स्क्रीनिंग में शामिल होने की जानकारी सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने लिखा है, ‘हैलो लंदन’। इसके अलावा उन्होंने एक स्टोरी और साझा की है, जिसमें वे वरुण धवन को इवेंट में मिस करती नजर आ रही हैं। सामंथा ने लिखा है, ‘हमें अपने मुख्य किरदार की यहां बहुत कमी खल रही है’। सामंथा ब्लू कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इधर वरुण धवन ने भी सिटाडेल की स्क्रीनिंग में शामिल न हो पाने का अफसोस जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल की बात लिखी है। हालांकि, वे किस वजह से लंदन नहीं पहुंच पाए हैं, इसका जिक्र नहीं किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी साझा कर उन्होंने लिखा है, ‘अपनी टीम को मिस कर रहा हूं’।
सिटाडेल: हनी बन्नी की बात करें तो इसमें सामंथा और वरुण के अलावा के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह सीरीज 7 नवंबर 2024 से प्राइम वीडियो पर आएगी। इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal