सिनेमा जगत से इन दिनों कई खुशखबरियां आ रही हैं। कई फिल्मी सितारे कोरोना काल में शादी के बंधन में बंधे हैं तो किसी के घर किलकारियां गूंजी हैं या गूंजने वाली हैं। ऐसी ही एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह अभिनेत्री हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना पहचाना नाम काजल अग्रवाल। शादी की खबर देने के बाद अब काजल ने अपने मंगेतर गौतम किचलू के साथ एक तस्वीर साझा की है।

30 अक्तूबर को काजल शादी के बंधन में बंध जाएंगी और इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने छह अक्तूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को दी थी। इसके बाद से ही सभी के मन में गौतम किचलू को देखने और उनके बारे में जानकारी हासिल करने की होड़ मच गई थी। अब काजल ने खुद ही फैंस को अपने होने वाले पति का दीदार करवा दिया है।
काजल ने दशहरे के मौके पर गौतम के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दशहरे के शुभ अवसर पर गौतम के साथ अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में काजल और गौतम की जोड़ी कमाल की लग रही है। इसके साथ कैप्शन में काजल ने लिखा, ‘हमारी तरफ से आप सभी को दशहरे की शुभकामनाएं।’ साथ ही इसके साथ उन्होंने गौतम को भी टैग किया है।
बता दें कि हाल ही में काजल अग्रवाल ने एक वीडियो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया था। इसके साथ उन्होंने ‘शादी वैनिटी’ लिखा था। काजल और गौतम किचलू की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। इसके पहले भी काजल अग्रवाल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह शादी से पहले बैचलर पार्टी करती नजर आ रही थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal