साहनेवाल में मंगलवार को आयोजित रैली में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सबसे बड़ा झूठा राजनेता करार दिया। इस दौरान सुखबीर ने मोबाइल से कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाषण भी जनता को सुनाया जिसमें वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शपथ लेकर पंजाब में फैले नशे को चार सप्ताह खत्म करने की बात कह रहे हैं।
सुखबीर ने आरोप लगाया कि कैप्टन ने गुरु महाराज की झूठी सौं लेकर सबसे बड़ी बेअदबी की है।चार सप्ताह तो क्या अब दो साल के बाद भी कैप्टन सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए वादे पूरे नहीं किए है। सुखबीर आज यहां फतेहगढ़ साहिब से गठबंधन के प्रत्याशी दरबारा सिंह गुरु के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करने आए थे। शिअद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पंजाब के 117 हलकों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से बात की है। पंजाब में इस समय सत्ताविरोधी लहर चल रही है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal