टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तय की गयी है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन पत्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन/ यूजीसी नेट/ सीएसआईआर नेट या पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत एवं पदानुसार जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 111 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 32 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47 पद आरक्षित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal