मोबाइल पर आए इस मैसेज से रहें सावधान
कई लोगों को उनके मोबाइल फोन पर इस तरह के मैसेज आ रहे हैं जिसमें उनका डेबिट-क्रेडिट कार्ड को अस्थायी तौर पर ब्लॉक होने के बारे में बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड पर प्रिंटेड डिटेल्स का वेरिफिकेशन करना है। वेरिफिकेशन होने तक कार्ड से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगे।
इस नंबर पर न करें कॉल
मोबाइल पर भेजे गए मैसेज में एक नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर कॉल करके वेरिफिकेशन करने को कहा जा रहा है। यह नंबर है 8826795711। ट्रू कॉलर पर इस नंबर पर नारायण दीघ का नाम दिख रहा है। amarujala.com ने जब इस नंबर पर बात करने की कोशिश की तो यह लगातार बिजी जाता रहा। कई बार हमने इस नंबर पर कॉल लगाया, लेकिन बात नहीं हो सकी। हम आपको वो मैसेज भी बता रहे हैं, जो लोगों के मोबाइल फोन पर आ रहा है।
एसबीआई ने बताया फर्जी
इस संबंध में हमने एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात करके जब उनसे इस तरह के मैसेज के बारे में जानकारी करनी चाही तो उन्होने भी इसे फर्जी करार दिया। बैंक की तरफ से भी कहा गया है कि इस तरह के किसी भी मैसेज का ग्राहक जवाब न दें, वर्ना उनकी सारी डिटेल हैक हो सकती है।