सावधान रहें कंगारू! इस खिलाड़ी के लिए लकी है मोहाली का मैदान, दोहरा सकते हैं 2017 का ये कारनामा

सावधान रहें कंगारू! इस खिलाड़ी के लिए लकी है मोहाली का मैदान, दोहरा सकते हैं 2017 का ये कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा वन-डे रविवार को मोहाली में खेला जाएगा। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में फैंस की निगाहें टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा पर होगी। कंगारुओं के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ 51 रन बनाने वाले रोहित से इस मैच में पूरी उम्मीद होगी कि वह मोहाली में पिछले प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराए और टीम इंडिया को जीत दिलाए।सावधान रहें कंगारू! इस खिलाड़ी के लिए लकी है मोहाली का मैदान, दोहरा सकते हैं 2017 का ये कारनामा

जी हां, ‘हिटमैन’ रोहित के लिए मोहाली का मैदान लकी माना जाता है। यह वहीं स्टेडियम है, जहां उन्होंने वन-डे करियर का अपना तीसरा और आखिरी दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ 2017 में लगाया था। रोहित ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। उसके बाद टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार खेलेगी।

रोहित के नाम वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है और मोहाली वन-डे में दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे।

रोहित ने 153 गेदों में ताबड़तोड़ 13 चौके और 12 छक्के की मदद से 208* की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.95 का था। हिटमैन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी थी। रोहित की कप्तानी में भारत ने यह मैच 141 रन से जीता था। रोहित इस मैदान पर चार पारियों में 315 रन बनाए हैं।

सबसे दिलचस्प बात यह थी कि उस दिन यानी 13 दिसंबर को रोहित शर्मा की शादी की सालगिरह भी थी। दोहरा शतक जड़कर उन्होंने पत्नी रितिका को सालगिरह का तोहफा दिया था। हालांकि, इस बार तो वो बात नहीं है, लेकिन रोहित पास एक बार फिर दोहरा शतक लगाने का मौका जरूर है।

बता दें कि रोहित साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ (264) दोहरा शतक लगा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com