उत्तर प्रदेश में अब इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट देखने वालों की खैर नहीं है. यूपी पुलिस अब ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जो लोग मोबाइल पर अश्लील कंटेंट देखते हैं. दरअसल, सूबे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक डिजिटल चक्रव्यू तैयार किया है, जिसका ध्येय महिलाओं को चौतरफा सुरक्षित माहौल देना है.
अश्लील कंटेंट देखने पर 1090 की वेबसाइट पर एक मैसेज भी अलर्ट होगा जिससे उस व्यक्ति का डाटा 1090 के पास सेफ हो जाएगा और अगर उस व्यक्ति द्वारा कोई अपराध किया जाता है उसे डाटा के आधार पर पकड़ लिया जाएगा.
इसके साथ ही महिलाओं को जागरूक करते हुए जो महिलाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक से जुड़ी है. उनके लिए 1090 मुहिम चलाएगा और उनको संदेश के जरिए जागरूक करेगा. 1090 की तरफ से ‘जिसको सुधार न पाई मास्टर जी की छड़ी, उसके लिए 1090 की हथकड़ी.’छिछोरों के न चलेंगे हथकंडे जब 1090 चलाएगी उन पर डंडे’ जैसे मैसेज जाएंगे. इसके अलावा, ‘गुंडे बदमाशों से पीछा छुड़ाना है तो 1090 पर कॉल लगना है’, विपत्ति में सहारा है, 1090 हमारा है’, डरने की क्या बात ’10 90 है तुम्हारे साथ’. जैसे मैसेज भी भेजे जाएंगे.
एडीजी नीरा रावत के अनुसार इस योजना को पायलेट प्रोजेक्ट की तरह यूपी के छह जनपदों में चलाया गया था, जिसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. अब इसी पूरे राज्य में अप्लाई किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं. मुख्य रूप से वह सभी लोग 1090 के टारगेट में हैं जो बार-बार अश्लील कंटेंट खोजते और देखते हैं जिससे महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ता है.
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत हम लोगों ने 14 दिन पहले एक समागम किया था जहां तय किया गया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बदलाव लाया जाना चाहिए. अब हमने इसकी शुरुआत की है. हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मुहिम चलाएंगे. इस दौरान क्राइम रोकने के तरीकों से अवगत कराया जाएगा. संदेश के जरिए महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.हम लोग एक डिजिटल चक्रव्यू का निर्माण करेंगे, ताकि वूमेन के लिए 360 सेफ इनवायरमेंट दे सकेंगे.