कंबाइन्ड टीचर एलिजीबीलिटी टेस्ट (CTET) अब साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाएगी। इससे पहले सीबीएसई साल में दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित करती थी।
सीबीएसई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, ‘जब देश भर की सभी बड़ी परीक्षाएं साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाती है तो फिर सीटेट और नेट परीक्षा दो बार क्यों आयोजित की जाएगी? परीक्षा आयोजित करना एक बड़ा प्रोसेस है, जिसके लिए बहुत बड़े स्तर पर संसाधनों की जरूरत पड़ती है और साल खराब होने का डर न होने की वजह से छात्र भी परीक्षा को उतना सीरियसली नहीं लेते हैं।’
इसके अलावा उन्होंने बताया, ‘जब तक नेशनल टेस्टिंग सर्विस की शुरूआत नहीं हो जाती तब तक सीटेट और नेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।’
आपको बता दें सीटेट परीक्षा क्लास-1 से क्लास-8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए जरूरी शिक्षकों की बहाली के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।
इससे पहले भी बोर्ड अलग-अलग परीक्षाओं को आयोजित करने की वजह से बढ़े हुए बर्डन को लेकर बात करता रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने नेट (National eligibility test) परीक्षा, जो कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, को साल में 1 ही बार आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।