एंबुलेंस में तस्वीर के इसके बाद सारा ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से व्हाइट ऑउटफिट में कुछ सिजलिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं। सारा इन दिनों अपनी बहन आर्या के साथ दुबई में चिल कर रही हैं।
जब सपना ने खुद बोला प्यार से, “सताया न कर” विडियो देख के आप हैरान हो जायेंगे..
सारा ने कैप्शन लिखा- तो कुछ इस तरह से मैंने अपने जन्मदिन पार्टी को खत्म किया। यह तस्वीर दुबई की एक एंबुलेंस में ली गई है। मैंने पहली बार एंबुलेंस का अनुभव लिया वो भी अपने जन्मदिन के मौके पर। फिलहाल अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आपने जो प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया काफी नहीं होगा।
एंबुलेंस में तस्वीर के इसके बाद सारा ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से व्हाइट ऑउटफिट में कुछ सिजलिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं। सारा इन दिनों अपनी बहन आर्या के साथ दुबई में चिल कर रही हैं। कुछ वक्त पहले सारा गलती से शेयर की किए गए वीडियो के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। दरअसल सारा की बहन आर्या ने गलती से सोशल मीडिया अकाउंट से उनका न्यूड वीडियो शेयर कर दिया था। हालांकि सारा की बहन ने वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया था लेकिन वीडियो को स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए थे। बाद में सारा ने अपनी बहन की ओर से अपने फैन्स से माफी मांगी थी और कहा था कि उनकी बहन नशे में थी