सामूहिक दुष्‍कर्म कांड में पुलिस को मिली सफलता, हिरासत में आए दो आरोपित

आखिरकार तीन बाद पुलिस को सफलता मिल ही गई। लूट एवं सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले गिरोह तक कानून के हाथ पहुंच गए हैं। एटा पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया है। मैनपुरी में चलती कार में महिला से दुष्कर्म कर उसे लूटने वाले दो बदमाशों को एटा में स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को एटा, कासगंज, मैनपुरी जनपदों में अंजाम दिया था। पांच बदमाशों का गिरोह लूटपाट कर महिलाओं को निशाना बनाता था। तीन बदमाश भागे हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से वारदातों में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है।

मैनपुरी जिले में जीटी रोड स्थित जुनैसा मोड़ पर 6 जुलाई की रात जनपद औरैया निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ जा रहा था, जिसे कार सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और पति व महिला के साथ लूटपाट की। इस दौरान महिला को बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार में डाल ले गए। रातभर उसके साथ कार में ही बदमाशों ने दुष्कर्म किया और सुबह अचेत अवस्था में छोड़ दिया। इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। तभी से आगरा जोन के सभी जिलों में बदमाशों की तलाश की जा रही थी। एटा की स्वाट टीम भी तलाश में जुटी थी और गाड़ियों में लूटपाट करने वाले बदमाशों का लेखाजोखा जब निकाला गया तो इस गिरोह की तरफ पुलिस का ध्यान गया।
सटीक मुखबिरी के चलते पुलिस ने दो बदमाशों अमित उर्फ अनिल कुमार निवासी गोकुलपुर थाना पिलुआ तथा शीलेंद्र यादव निवासी उदयपुर थाना सकीट को गांव सुन्ना के पास से गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपित भाग निकले। दोनों बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों लालू उर्फ सतेंद्र निवासी नगला रते थाना औंछा मैनपुरी, मुकेश यादव निवासी गोकुलपुर थाना पिलुआ, रामौतार निवासी काजीखेड़ा मारहरा के नाम भी कबूले। लेकिन मैनपुरी की वारदात में अमित, शीलेंद्र और लालू भी शामिल थे। पूछताछ में बदमाशों ने 4 और 5 जुलाई 2019 को लगातार दो दिन लूट और दुष्कर्म की दो सनसनी खेज वारदातों को अंजाम दिया था। 

कासगंज-अमांपुर बाईपास से लूट के बाद महिला को अगवा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस वारदात में अनिल, मुकेश और रामौतार थे। जबकि दूसरी वारदात को अंजाम कुरावली में दिया गया। यहां से भी एक दंपती को लूटकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बदमाश मेंथा स्प्रे का इस्तेमाल कर महिलाओं को बेहोश कर देते थे। इन्ही लुटेरों ने 10 मई 2019 को बागवाला क्षेत्र में नहर पर खड़े एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये लूटे थे। यह भी बता दें कि मैनपुरी पुलिस ने जिस महिला के साथ दुष्कर्म हुआ उसके अगवा होने के बाद उसके पति को ही थाने में बंद कर दिया था और उसके साथ मारपीट की थी। तब से यह घटना और ज्यादा चर्चित हो गई। यही वजह थी की जोन की पुलिस घटना का जल्दी से जल्द पर्दाफाश करने के लिए जुटी थी। पुलिस पार्टी को एडीजी जोन की तरफ से 50 हजार रुपये, डीआईजी की तरफ से 25 हजार रुपये और एसएसपी की तरफ से 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com