सामने आया ‘गर्भवती’ डांसर की मौत का सच, गोली चलाने वाला बेनकाब

orchestra-dancer-girl-killed-in-firing-in-marriage-at-bathinda_1480914013शादी समारोह में डांस कर रही ‘गर्भवती’ युवती की मौत का असली सच सामने आ गया है। उसे गोली मारने वाला भी बेनकाब हो चुका है। देखिए, पूरी पड़ताल।वारदात, बठिंडा जिले की मौड मंडी स्थित एक पैलेस में हुई। पैलेस में मौड मंडी निवासी विजय कुमार के बेटे वरुण कुमार की शादी थी। घटना उस समय हुई जब स्टेज पर डांसर कुलविंदर कौर तीन अन्य डांसरों के साथ डांस कर रही थी कि अचानक एक युवक लक्की गोयल उर्फ बिल्ला के हाथ में पकड़ी बंदूक से फायर हो गया। सिर में गोली लगने से डांसर की मौके पर ही मौत हो गई।डांसर कुलविंदर कौर माडल टाउन में पति हरजिंदर सिंह के साथ रहती थी। वह गर्भवती थी। एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया, घटना शनिवार देर रात 11.45 बजे हुई। कुलविंदर कौर के पति हरजिंद्र सिंह के बयानों पर बिल्ला, दीपक (शादी वाले लड़के का करीबी रिश्तेदार) व अन्य तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। जीजा रजिंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई ढीली है और जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही।कुलविंदर कौर पर गोली चलाने वाला बिल्ला यह बंदूक अपने दोस्त संजू गोयल से लेकर आया था। संजू ने अभी पांच दिन पहले ही लाइसेंस लिया था। संजू के पिता पूर्व पार्षद विजय गोयल आजाद चुनाव लड़कर एमसी बने थे व बाद में उनकी अकाली दल के साथ नजदीकी रही। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि जब असला लाइसेंस संजू गोयल के नाम पर था तो बंदूक बिल्ला के पास कैसे आई।पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। रविवार को मृतका के परिजनों के साथ पहुंचे आरकेस्ट्रा एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर बठिंडा-मानसा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लगभग 20 मिनट तक परिजनों व एसोसिएशन सदस्यों ने जाम लगाए रखा। वहीं पुलिस का मानना है कि शादी समागम में टशन दिखाने के लिए कुछ लोग दूसरे के हथियार लेकर जाते हैं और वहां हवाई फायर करते हैं जो कानूनन गलत ही नहीं अपराध है।इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन से निकल रही सरकारी गाड़ी को घेर डाला। पुलिस ने अपनी गाड़ी को निकालना चाहा, तो गुस्साए लोग गाड़ी के आगे लेट गए और तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे एसपी डी बिक्रमजीत सिंह की ओर से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com