साबरमती नदी में कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान

अहमदाबाद के बीचों बीच से गुजरती साबरमती नदी सुसाइट प्वाइंट बन गई है। रविवार को नदी में से एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है। दोनों के हाथ बंधे हुए थे। एनआईडी ब्रिज के नीचे नदी में से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस को जेब में से मोबाइल और सुसाइट नोट मिली है। जिसके आधार पर दोनों की पहचान हो पाई।शहर के एलिसब्रिज थाना इलाके की यह घटना है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। जिसमें पता चला है कि साबरमती रेलवे कालोनी इलाके में रहते मूल राजस्थान के शंकर (22) और पूजा ठाकोर (15) एक दूसरे से प्रेम करते थे। पूजा के घरवालों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। लड़की नाबालिग होने से कानूनी तौर पर दोनों का विवाह नहीं हो सकता था। इसलिए शनिवार शाम को दोनों घर से भाग गए। इस संबंध में दोनों के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद साबरमती पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई थी।

एलिसब्रिज पुलिस ने बताया कि दोनों ने रुपट्टे से एक-दूसरे के हाथ बांध कर देर रात एनआईडी ब्रिज से साबरमती नदी में कूदर कर जान दे दी। दोनों का शव रविवार सुबह मिला। शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

गौरतलब है कि गत रविवार को मेहसाणा निवासी एक प्रेमी जोड़े का शव मिला था। दोनों के भी हाथ बंधे हुए थे। दोनों ने भी शादी नहीं होने पर नदी में कूद कर जान दे दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com