लंबे समय से टेनिस से दूर चल रही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही टेनिस कोर्ट में वापसी करने वाली हैं। सानिया का कहना है कि जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के जरिए वे प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी।
सानिया मातृत्व अवकाश के कारण टेनिस की दुनिया से काफी दिनों से दूर चल रही हैं। सानिया की उम्र इस समय तैंतीस साल हो चुकी है। वे दो साल से टेनिस कोर्ट में खेलती नहीं दिख रही हैं।
उन्होंने अंतिम बार पिछली बार अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था। वह होबार्ट इंटरनेशनल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाएंगी। हर किसी को इंतजार है कि सानिया पुराना दमखम दिखा पाती हैं या नहीं।
सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बेटे इजहान को जन्म दिया। उसके बाद से ही वे टेनिस की दुनिया से दूर हैं। सानिया ने कहा कि मैं होबार्ट में खेलूंगी। सानिया का इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी खेलेंगी।
मीडिया से बातचीत में सानिया ने कहा कि मैं अगले महीने मुंबई में भी एक टूर्नामेंट (आईटीएफ महिला टूर्नामेंट) में खेलूंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलना मेरी कलाई की चोट पर निर्भर करेगा, लेकिन इतना तो तय है कि मैं होबार्ट और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जरूर खेलूंगी।