प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी समान विचार धारा वाले छोटे दलों से गठबंधन करके विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार को हटाने के लिए लड़ेगी।
शिवपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा कि अपने सात साल के शासन में भाजपा सरकार ने चुनाव के पूर्व किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है।
सरकार सभी निर्णय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ले रही है, रेल, बिजली, एलआईसी जैसी फायदे की योजनाओं को पूंजीपतियों के हाथो में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथ में चली जायगी।