सागर-जबलपुर स्टेट हाइवे पर पांच सड़क हादसे, दो डिप्टी रेंजर और बिटगार्ड घायल; कोहरा बना कारण

जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक से निकले सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह से दोपहर तक पांच सड़क हादसे हुए। जिसमें दो डिप्टी रेंजर विटगार्ड सहित करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह हादसे 50 किमी के दायरे में हुए और हादसों का कारण कोहरा बताया जा रहा है। क्योंकि शनिवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे सड़क पर धुंध छाई हुई है। घटना में एक स्विफ्ट कार, मालवाहक, एक मिनी ट्रक और एक बड़ा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही राहगीरों ने पुलिस और अन्य लोगों को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

यहां हुई घटनाएं
पहली घटना सुबह तेंदूखेड़ा से 8 किलोमीटर दूर सागर मार्ग पर हुई। जहां एक मिनी ट्रक का स्टेरिंग फेल होने से पेड़ में टकरा गया चालक उसमें फंस गया। राहगीरों की मदद से उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला और इलाज के लिए तेंदूखेड़ा लाया गया और उसके बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया। दूसरी घटना थोड़ी देर बाद झलोन के आगे नोरादेही अभ्यारण्य की सीमा में हुई। यहां वन विभाग का शासकीय वाहन पेड़ से टकरा गया। जिससे वाहन में सवार सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको उपचार के लिए पहले मुहली उसके बाद सागर रेफर किया गया। तीसरी घटना ग्यारह बजे नागबाबा के समीप झलोन मार्ग पर हुई। यहां एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें चालक सवार था जो सुरक्षित बच गया। चौथी घटना 27 मील के आगे हुई, यहां दो ट्रक आमने सामने भिड़ गये। घटना के बाद एक ट्रक सड़क छोड़ खाई में चला गया, जबकि दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया।

रेंजर, डिप्टी रेंजर, वीटगार्ड हुये घायल
झलोन से 16 किलोमीटर दूर नोरादेही की सीमा में वन विभाग का वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसमें शासकीय वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय वाहन में झापन रेंजर प्रतीक गोपचे, डिप्टी रेंजर फूल सिंह रजक, डिप्टी रेंजर हरिशंकर मिश्रा, वीटगार्ड शिवप्रसाद पटेल सवार थे। ये सभी मुहली में आयोजित शासकीय बैठक में शामिल होने झापन से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज हुई की वाहन पेड़ के बीच से दो टुकड़ों में बट गया। इस घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को रहली स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार हुआ। उसके बाद हालत गंभीर होने के चलते तीनों को सागर रेफर कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com