ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) ने जनता के लिए टीकाकरण के कार्यक्रम ( vaccination program) को शुरू करने का फैसला लिया है। वह भी फेडरल सरकार की सहायता के बिना। यह जानकारी शुक्रवार को गवर्नर जोआओ डोरिया (governor Joao Doria) ने शुक्रवार को रायटर्स से इंटरव्यू के दौरान दी। डोरिया ने कहा कि वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अभी भी बाकी है और स्वास्थ्य नियामक एनविजा (health regulator Anvisa) के मंजूरी की जरूरत है।
डोरिया ने बताया कि चीन के सिनो वैक (SinoVac) को अभी भी क्लिनिकल ट्रायल पूरी करने की जरूरत है लेकिन साओ पाउलो इस साल दिसंबर में कोविड-19 के लिए वैक्सीन के साथ तैयार होगा। इंटरव्यू में गवर्नर ने कहा, ‘हम तैयार होंगे, साओ पाउलो की जनता के पास वैक्सीन होगा।’ उल्लेखनीय है कि देश में महामारी के हालात को लेकर डोरिया और देश के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बीच हाल के कुछ महीनों में कई बार तनातनी हो चुकी है। राष्ट्रपति ने गवर्नर पर इकोनॉमी को खत्म करने का आरोप लगाया वहीं गवर्नर ने राष्ट्रपति पर महामारी के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया है।
पिछले साल चीन से निकले घातक वायरस के कारण दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप है। इससे निजात पाने के लिए दुनिया भर में रिसर्च जारी है और वैक्सीन विकसित करने में तमाम देशों में प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के लिए वैक्सीन विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश रूस है जिसने हाल में ही वैक्सीन को रजिस्टर्ड कराने का दावा किया।
दुनिया में शनिवार सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख के पार पहुंच गई है और 8 लाख 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने शनिवार सुबह जारी किया है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कुल संक्रमितों की संख्या 59 लाख 13 हजार 5 सौ 64 है और मरने वालों की संख्या 1 लाख 81 हजार 7 सौ 67 है। दूसरे नंबर पर ब्राजील में 38 लाख 4 हजार 8 सौ 3 संक्रमण के मामले हैं और यहां अब तक 1 लाख 19 हजार 5 सौ 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का नंबर आता है। यहां संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार 500 है और मरने वालों की संख्या 61 हजार 5 सौ 29 हो गई है। चौथे नंबर पर रूस में 9 लाख 77 हजार 7 सौ 30 संक्रमण के मामले हैं।