साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने विचार खुलकर लिखते है. हाल ही में सिद्धार्थ ने बीजेपी सरकार को ट्वीट करते हुए उन्हें कुछ नसीहतें दे डाली हैं.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर बीजेपी आपके पास ताकत है. देश को पॉवरफुल बनाएं. लोगों की व्यक्तिगत चीजों से दूर रहें और उसमें दखल न दें. देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की कोशिश ना करें. हम इन सबसे चीजों ज्यादा बेहतर हैं.
साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी लिखा कि ना तो अधिकतर लोग इस देश मे भक्त है और नाही वो भक्त कहलाना पसंद करेंगे, इसलिए उन्हें ऐसे टैग्स न दिए जाएं और भारतीयों को भारतीय ही कहा जाए.
सिद्धार्थ इन ट्वीटस के बाद सुर्खियों में हैं और ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के जाना माना नाम हैं और फिल्म रंग दे बसंती से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
