साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया फॉलोऑन, कप्तान मसूद और बाबर ने किया पलटवार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 213/1 का स्कोर बना लिए हैं और वे अब भी 208 रनों से पीछे हैं। मेजबान टीम के 615 के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 194 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई।

पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम ने सर्वाधिक 58 रनों का योगदान दिया। इसके बाद उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने गजब का जुझारूपन दिखाया। कप्तान शान मसूद के साथ बाबर ने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले ही बाबर 81 रन बनाकर आउट हुए और इस साझेदारी का अंत हुआ। 102 रन बनाकर अविजित लौटे शान के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है।

तेज गेंदबाजी के आगे बिखरी पाकिस्तान

पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। क्वेना मफाका और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले, जबिक मार्को यानसन और वियान मुल्डर को एक-एक विकेट मिला। दूसरी पारी में मार्को यानसन ने बाबर आजम का शिकार किया। पाकिस्तान तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे नतमस्त दिखी। हालांकि, दूसरी पारी में पलटवार किया है। इसके बावजूद भी मेजबान देश का पलड़ा भारी है।

अयूब की चोट ने बढ़ाई चिंता

मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान के युवा स्टार ओपनर सैम अयूब चोटिल हो गए थे। बाउंड्री पर डाइव लगाकर गेंद रोकने के चक्कर में उनका घुटना मैदान में फंस गया। इस चोट के कारण वह छह सप्ताह के लिए बाहर हुए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इलाज के लिए उन्हें लंदन भेजा है। अयूब के बीच मैच चोटिल होने के कारण इस टेस्ट में पाकिस्तान को एक बल्लेबाज की कमी भी खल रही है। अयूब का हालिया फार्म शानदार रहा था और इस कारण टीम को उनसे काफी उम्मीदें भी थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com