सिमरजीत सिंह मान संगरूर के सांसद हैं। गुरुवार को उनके क्षेत्र धुरी में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से भाना सिद्धू के पक्ष में एक बड़ी सभा रखी गई थी। लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से सांसद मान को उनके घर में नजर बंद कर दिया गया।
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और संगरूर के सांसद सिमरजीत सिंह मान को गुरुवार को उनके घर फतेहगढ़ साहिब के किला हरनाम सिंह नगर में नजरबंद कर दिया गया। पुलिस की तरफ से सुबह करीब 6 बजे से उन्हें होम अरेस्ट किया गया है।
किला हरनाम सिंह नगर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दूसरी और इसकी खबर मिलते ही पार्टी के नेता वहां इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें घर के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि सांसद मान आज भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के विरोध में धूरी में दिए धरने में जाने वाले थे। पार्टी के महासचिव कुलदीप सिंह भगोवाल और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुख्य वक्ता इकबाल सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से आज धूरी में भाना सिद्धू के पक्ष में एक बड़ी सभा रखी गई थी लेकिन उससे पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से सांसद मान को उनके घर में नजर बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले के बारे में उनकी ओर से लोकसभा स्पीकर को पत्र भेज दिया गया है।