सही है भाई, मजे तो तेरे ही हैं

1. कमीना दोस्त,,,

दो दोस्त कई दिनों बाद मिले

पहला – और भाई क्या हाल हैं
दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार
.
पहला – क्यों क्या हुआ
दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी.
.
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
.
पहला – सही है भाई, मजे तेरे ही हैं.
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड.

2. एक आदमी की बीवी मर गयी,
बेचारा खूब रो रहा था
.
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं
बस दही खा रही थी
.
और खाते खाते ही……
.
.
दोस्त – अच्छा ये बता
दही और बची है क्या.

3. पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों
निकल रहा है.
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
.
पत्नी – आप भी मार देते
आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
.
पति – हम्म मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था.
.
.
हो गयी धुलाई.

 

4. संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
आदमी (फोन पे) – पाजी वो मैं……..

संता – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं

आदमी – पाजी वो मैं……..
संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले

आदमी –
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com