सहारनपुर बॉर्डर पर पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, कहा- गरीबों की नहीं सुनी जा रही

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जातीय हिंसा से प्रभावित सहारनपुर के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर फेल है. इस देश में जो शक्तिशाली नहीं है, वह डरा हुआ है. इस तरीके से देश को नहीं चलाया जा सकता. राहुल गांधी ने कहा कि सहारनपुर जाना चाहता था, मुझे जाने नहीं दिया गया. वास्तव में वे मुझे यूपी बॉर्डर पर रोके थे, मैं उठ कर यहां आ गया. उन्होंने कहा कि आज के हिंदुस्तान में गरीब, कमजोर के लिए जगह नहीं है. दलितों को दबाया जा रहा है. ये पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है.

सहारनपुर बॉर्डर पर पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, कहा- गरीबों की नहीं सुनी जा रही

देशद्रोही शक्तियों को शह दे रहे हैं PM मोदी

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे प्रशासन ने कहा है इसलिए मैं वापस जा रहा हूं. जैसे ही यहां समस्या ठीक होगी, वो मुझे गांव में ले जाएंगे. राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जल रहा है. कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में शांति लाए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में देशद्रोही शक्तियों को शह दे रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब शांति होती है, तो हिंदुस्तान को फायदा होता है. हिंसा होती है, तो पाकिस्तान को फायदा होता है. ये काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं.

राहुल का काफिला करनाल होते हुए यमुनानगर के रास्ते सहारनपुर की तरफ रवाना हुआ था. वहीं प्रशासन ने राहुल की इस यात्रा के मद्देनजर यूपी-हरियाणा सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था. राहुल की अगुवाई के लिए यूपी और हरियाणा के स्थानीय कांग्रेस नेता भी यमुना पुल पर बड़ी संख्या में मौजूद थे.

प्रशासन ने कहा- दौरा रद्द करें राहुल

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आदित्य मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह अपना दौरा रद्द करें क्योंकि वह किसी भी भ्रम और उकसावे की स्थिति से बचना चाहती है. अगर राहुल आते हैं तो उनको जिले की सीमा पर रोक लिया जाएगा और वापस जाने का आग्रह किया जाएगा. लेकिन अगर वह नहीं मानते हैं तो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

View image on TwitterView image on Twitter

Follow

ANI UP

 

@ANINewsUP

Congress VP Rahul Gandhi, accompanied by Raj Babbar, reaches Uttar Pradesh-Haryana border, on his way to #Saharanpur

  •  
  •  

    4747 Retweets

  •  

    5959 likes

Twitter Ads info & Privacy
 

वहीं सूत्रों ने कहा कि अगर प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई, तो राहुल गिरफ्तारी देंगे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, वे गरीबों, दलितों और आदिवासियों की आवाज दबा नहीं सकते. राहुल गांधी और कांग्रेस उनकी आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा, कोई भी हिंसा के पीड़ितों तक राहुल को पहुंचने से नहीं रो सकता. यह हिंसा बीजेपी के गुंडो के द्वारा कराई गई.

राहुल का शब्बीरपुर गांव जाने का कार्यक्रम है, जहां 5 मई को दलितों के मकानों को आग लगाई गई थी. वहीं खबर है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल के साथ सहारनपुर यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले सहारनपुर जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि राहुल को सहारनपुर आने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं इस बारे में जिलाधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से राहुल गांधी के दौरे को लेकर इजाजत मांगी थी. इस संबंध में एलआईयू सहित कई गुप्तचर विभागों की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com