सहवाग ने रोहित शर्मा को IPL का दूसरा बेस्ट कप्तान बताया,

आइपीेएल 2020 में अब तक हुए मैचों को देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि वो किस कप्तान को इस लीग में पहले नंबर पर रखेंगे। सहवाग ने इस लीग के दो सबसे सफल कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि वो रोहित शर्मा को आइपीएल में MS Dhoni के बाद दूसरा बेस्ट कप्तान मानते हैं।

सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से केकेआर के ओपनर बल्लेबाजों सुनील नरेन व शुभमन गिल साथ ही नीतिश राणा के खिलाफ जो रणनीति बनाई थी वो कमाल की थी। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ही कहा है कि रोहित शर्मा इस लीग में एम एस के बाद बेस्ट कप्तान हैं। जिस तरह से वो खेल को समझते हैं और उसे देखते हुए बदलाव करते हैं वो आउटस्टैंडिंग है।

जब केकेआर के बल्लेबाज नीतिश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक सेटल हो गए थे तब रोहित ने किरोन पोलार्ड को अटैक पर लगाया। राणा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कोई भी कप्तान उनके सामने लेफ्ट आर्म स्पिनर को अटैक पर लाता, लेकिन रोहित ने कुछ अलग सोचा और पोलार्ड को लाए और उन्हें फायदा भी मिला। वीरू ने कहा कि इस मैच में कोलकाता के खिलाफ रोहित की जगह कोई अन्य कप्तान होता तो वो नीतिश राणा के सामने अटैक पर क्रुणाल पांड्या को लगाता, लेकिन उन्होंने अलग सोचा और ये काम कर गया।

वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने तूफानी ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के खिलाफ अपने बेस्ट गेंदबाजों को लगाया जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और पॉवर हीटिंग के लिए जाने जाते हैं। रोहित ने जिस तरह से कप्तानी की वो कमाल की थी और टीम को जीत मिली। आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ रोहित ने 80 रन की पारी खेली थी और उनकी टीम को 46 रन से जीत मिली थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com