डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर अपने चुटीले ट्वीट को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने सफाई दी है. सहवाग ने कहा कि उनका पोस्ट पूरी तरह से हास्य विनोद था, लेकिन उसे गलत तरीके से लिया गया.
20 साल की छात्रा ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर ‘आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ एबीवीपी’ अभियान शुरू किया था. सोशल मीडिया पर यह अभियान वायरल हो गया और इसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से पुरजोर समर्थन मिला. उसने सोशल मीडिया पर पिछले साल ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा’ तख्ती लेकर युद्ध विरोधी संदेश दिया था.
पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट करने पर वसूला जा रहा है ज्यादा पैसा
सहवाग ने इस तस्वीर की तर्ज पर अपनी एक तस्वीर डाली, जिसमें उन्होंने एक तख्ती पकड़ रखी है, जिस पर लिखा था, ‘मैंने दो तिहरे शतक नहीं बनाए, मेरे बल्ले ने बनाए.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा, जिसे लेकर सहवाग ने साफ किया कि मेरे ट्वीट गुरमेहर के लिए नहीं थे. यह पूरी तरह से हास्य विनोद था, लेकिन लोगों ने इसे अलग तरह से लिया.
योगेश्वर दत्त, गीता एवं बबीता फोगट ने भी गुरमेहर की आलोचना की. साथ ही अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी गुरमेहर को निशाने पर लिया, लेकिन बाद में आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद उन्होंने एक खुला खत ‘हास्य को लेकर मुझे सूली पर मत चढ़ाओ’ लिखा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

