अपराध की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. ऐसे में हाल ही में आई खबर गुवाहाटी के सोनापुर थानांतर्गत गोमुरिया पथार गांव की है जहाँ एक व्यक्ति ने यानि ससुर ने अपनी बहु के साथ ऐसा काम किया कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. खबरों के अनुसार ससुर ने धारदार दाव से अपनी बहू पर हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की है और अब गंभीर अवस्था में बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कहल की वजह से सोनापुर के गोमुरिया पथार गांव निवासी बिदूर भराली नामक व्यक्ति ने अपनी बहू निर्माली भराली पर बीती देर रात को नशे में धुत होकर धारदार दाव से जानलेवा हमला किया और हमले में निर्माली भराली नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
उसके बाद वहां पास के लोगों ने उसकी मदद कि और उसे सोनापुर स्थित सरकारी अस्पाल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है हालत गंभीर देख उसे गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया है और इस मामले में अब आरोपी ससुर से पूछताछ की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal