धार रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी से लगी बस्ती में रह रही रोजमीन की गोद भराई की रस्म आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निभाई। कार्यकर्ता शुक्रवार को गर्भवती युवती के घर पहुंची तो पता चला कि उसके ससुराल वालों ने गोद भरे बिना ही मायके भेज दिया है। कार्यकर्ता ने युवती को उदास देखा तो वो तुरंत उसे आंगनवाड़ी ले आई और गोदभराई की रस्म अदा की।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुविधा कटारे ने बताया कि रोजमीन नामक युवती को ससुराल वालों ने गर्भावस्था में ठुकरा दिया था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जूली कौशल ने युवती से बात की तो उसने अपना दर्द बयां किया। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकता उसे अपने साथ ले आई और गोद भराई रस्म की तैयारी शुरू की। आसपास की महिलाओं को न्योता दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। पर्यवेक्षक का कहना है कि आंगनवाड़ी में हर माह मंगल दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार निर्वाचन के कार्य के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था। रोजमीन के कारण ही यह कार्यक्रम आयोजित हो सका है। सामाजिक सरोकार की इस पहल को सभी ने सराहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal