अभिनेत्री वैशाली ठक्कर और अनिता कंवल लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘हर मर्द का दर्द’ की आगामी कड़ी में गीत ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर थिरकती नजर आएंगी। वैशाली ‘उतरन’, ‘बा बहू’ और ‘बेबी’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, जबकि अनीता ‘चाणक्य’ और ‘सोनपरी’ में नजर आ चुकी हैं।

अनिता ने कहा कि प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मजेदार है। अनिता ने कहा, “अपने किरदार के लिए मिल रहे प्यार और प्रशंसा के लिए मैं बहुत खुश हूं। इस तरह के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मजेदार है।”
वैशाली ने कहा, “हम सेट पर हमेशा बेहतरीन समय बिताते थे और अनिता और मैं इस दृश्य की शूटिंग के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हम दोनों नृत्य का आनंद ले रहे हैं। मेरे अनुसार, यह तनाव दूर करने में बहुत कारगर है।” ‘हर मर्द का दर्द’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal