टीम इंडिया इन दिनों चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होकर दूसरे मैच से बाहर हो गए। अब सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को चोट लगी। बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन चोटिल हुए और फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा को कंधे में चोट लग गई।

शिखर धवन को बल्लेबाजी के दौरान पारी के 10वें ओवर में मिचेल स्टॉर्क की एक तेज गेंद उनकी पसलियों में जा लगी। गेंद लगने के बाद वह मैदान पर लेट गए। फीजियो को आकर उनका इलाज करना पड़ा, हालांकि इसके बाद धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन की पारी खेली। धवन को बल्लेबाजी करते हुए देख टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली, लेकिन धवन फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे। अभी एक मुसीबत टली ही थी कि फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए।
43वें ओवर में रोहित को फील्डिंग करते वक्त चोट लगी। वो बाउंड्री पर गेंद पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए, गेंद पकड़ने के बाद रोहित अपना संतुलन खो बैठे और पीठ के बल गिर पड़े। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली से जब रोहित शर्मा की चोट को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
विराट ने कहा कि रोहित को बाएं कंधे में हल्की चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि मैंने रोहित से बात की, चोट गंभीर नहीं है और किसी तरह का कोई माइनर फ्रैक्चर नहीं है। ऐसे में रोहित के 19 जनवरी को बंगलुरु में होने वाले निर्णायक मैच में खेलेंगे। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच रविवार को बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal