सलवान प्ले वे स्कूल गुरु नानक पुरा वेस्ट का सालाना समारोह का किया आयोजित…

 सलवान प्ले वे स्कूल गुरु नानक पुरा वेस्ट का सालाना समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर हुए रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण का संदेश कुछ अनूठे अंदाज से दिया। उन्होंने पल-पल पॉल्यूशन में रहते हैं, लंग्ज में लग गई जंग… गीत को गाते हुए बिगड़ रहे पर्यावरण के बारे में जागरूक किया। इसी तरह बच्चों ने देशभक्ति के गीत- ये मेरा इंडिया आई लव माय इंडिया, वंदे मातरम- वंदे मातरम पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत कर सभी के भीतर देशभक्ति का जज्बा जगाया।

कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल निशा शर्मा ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पढ़ी और सभी को स्कूल की तरफ से बच्चों के बेहतर विकास के लिए की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने स्कूल के विजन के बारे में भी जानकारी दी। समारोह में वेद प्रकाश, अशोक अग्रवाल, रवींद्र जैन सहित बच्चों के अभिभावकों ने शिरकत की। इनका स्वागत प्रिंसिपल नीलम सलवान और प्रधान रिटायर्ड कर्नल एसके सलवान ने किया। मंच संचालन खुशबू और इंदू ने किया।

सलवान प्ले वे स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुति देती हुईं छात्राएं।

सलवान प्ले वे स्कूल के वार्षिक समारोह में भाग लेने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ स्टाफ सदस्य।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com