एजेंसी/ नई दिल्ली : पाकिस्तान मूल की लोकप्रिय बॉलिवुड गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा ने भारत में बिना विज़ा अनुमति रहने को लेकर पहल की है। दरअसल पाकिस्तान मूल की इस कलाकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का दर्जा प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया था। उनकी भेंट आज शाम 3.30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हो सकती है।
सलमा आगा ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया अर्थात् ओसीआई के लिए आवेदन किया था। गृहमंत्रालय उन्हें ओसीआई देने पर विचार करने में लगा है। यदि सलमा आगा का फॉर्म स्वीकृत हो जाता है और उन्हें ओसीआई कार्ड मिल जाता है तो सलमा आगा को भारत आने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।
वे पाकिस्तानी नागरिक रहेंगी लेकिन भारत में रह सकेंगी। उल्लेखनीय है कि सलमा आगा अभिनेता जुगल किशोर मेहरा और नवरी बेगम की पोती हैं। उनकी मां नसरीन आगा भी अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने फिल्मों में गीत भी गाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal