नई दिल्ली : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार डॉक्टर हाथी का अभिनय करने वाले कलाकार कवि कुमार आजाद का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिस वजन के लिए डॉक्टर हाथी जाने जाते थे वह ही उनका दुश्मन बन गया था. डॉक्टर हाथी पहले भी अपने वजन के चलते कई आर समस्याओं का सामना कर चुके थे. आठ साल पहले, डॉक्टर हाथी अपने शो के सेट पर बेहोश हो गए थे. इस घटना के बाद उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी बेरियाट्रिक सर्जरी की गई. उनके हालात को देखते हुए उस समय अभिनेता सलमान खान ने उनके इलाज का सारा खर्च उठाया था. अस्पताल में हुई इस सर्जरी के बाद उनका वजन 140 किलो तक कम हो गया. इलाके के पहले इनका वजन 265 किलो था.
डॉक्टर ने फीस नहीं ली
आठ साल पहले, डॉक्टर हाथी अपने शो के सेट पर बेहोश हो गए थे तो उनके इलाके के दौरान उनके डॉक्टर, डॉक्टर मुफ्ती लकडावाला ने खुद फीस नहीं ली थी. लेकिन दवाओं व अस्पताल और आप्रेशन थिएटर के साथ ही अन्य खर्चों के बिल सलमान खान ने चुकाए थे. खबरों के अनुसार डॉक्टर हाथी का इलाज जो डॉक्टर कर रहे थे वो सलमान खान के करीबी हैं और सलमान उनके पास आने वाले जरूरत मंद मरीजों के बिल चुका देते हैं.