सलमान और यूलिया कई मौकों पर साथ दिखाई दे चुके हैं। यूलिया का नाम लेते ही सलमान के चेहरे की मुस्कान और आंखों की शर्म देखकर सारी कहानी समझ में आ जाती है। यूलिया ने भी अब अपनी आंखों के जरिए कुछ समझाने की कोशिश की है।
यूलिया ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके सिर्फ यूलिया का चेहरा नजर आ रहा है। चेहरे को भी उन्होंने चादर से कवर कर रखा है। फोटो में सारा फोकस यूलिया की आंखों पर है। यू आंखें बहुत कुछ बयां कर रही हैं। फोटो के साथ यूलिया ने कैप्शन में लिखा है, ‘आंखों की भी अपनी एक भाषा होती है। ये ऐसी भाषा है, जिसे हमें जरूर सीखना चाहिए।’
यूलिया यहां शायद यह कहना चाह रही हैं कि सलमान और वह जो अपनी जुबान से नहीं कह रहे हैं, उन्हें उनकी आंखों के जरिए लोगों को समझ लेना चाहिए। वैसे बता दें कि रोमानियन मीडिया में यूलिया को ‘मिसेज खान’ कहकर संबोधित किया जाने लगा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal