सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया डेविड वार्नर ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर अब टेस्ट क्रिकेट में वार्नर से रन बनाने के मामले में आगे निकल गए हैं। वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में यह कमाल कर दिखाया।

शनिवार को पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 12वें बल्लेबाज हैं।

डेविड वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन अपने 7 हजार टेस्ट रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में रन बनाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खेलकर 6996 बनाए थे।

वार्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। 151 पारियों में 7 हजार टेस्ट रन बनाकर उन्होंने पूर्व दिग्गज ग्रेग चैपल की बराबरी की है। सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड उनके साथी स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हैं। स्मिथ ने महज 126 पारी खेलकर ऐसा किया था। मैथ्यू हेडन ने 142, रिकी पोंटिंग ने 145 जबकि माइकल क्लार्क ने 149 पारियों में अपने 7 हजार टेस्ट रन बनाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com