सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गुरुवार को उछाल देखने को मिला है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार सोने की कीमत में 348 रुपये का उछाल आया है।
इस उछाल से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 39,115 पर आ गयी है। सकारात्मक वैश्विक रुख और भारतीय रुपये के कमजोर होने से सोने की कीमतों में यह उछाल देखने को मिला है।
2 अक्टूबर की छुट्टी के बाद गुरुवार को खुले बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 348 रुपये की तेजी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के कारण सोने में तेजी देखने को मिली है।
सोने के साथ ही चांदी में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी में 1,630 रुपये की भारी तेजी देखने को मिली। इस तेजी से एक किलो चांदी की कीमत 47,580 रुपये पर आ गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा अच्छी लिवाली होने से चांदी के भाव में यह तेजी देखने को मिली है।
मंगलवार को सोना 38,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को सर्राफा बाजार में चांदी 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के कारण बंद रहा था।