सर्दियों में मोटरसाइकिल पर लगवाएं यह पार्ट

ठंड के मौसम में किसी भी तरह के वाहन को चलाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन दो पहिया वाहन से सफर करने में काफी चुनौती होती है। हम इस खबर में आपको एक ऐसे पार्ट की जानकारी दे रहे हैं। जिसे बाइक में लगावाने पर सुरक्षा के साथ ही ठंड में राहत मिलती है।

कौन सा पार्ट लगवाएं
सर्दियों के मौसम में बाइक चलाते हुए हाथों का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में हाथों पर ठंड लगने से ब्रेक लगाने के साथ ही समय पर क्लच और एक्सीलेरेटर का उपयोग करने में परेशानी भी होती है। इसलिए ठंड के मौसम में बाइक पर हैंड गार्ड को लगवाया जा सकता है।

ठंडी हवा से बचाता है हैंड गार्ड
अगर बाइक में हैंड गार्ड लगवाया जाता है। तो इससे बाइक चलाते हुए लगने वाली ठंडी हवा से हाथों को बचाया जा सकता है। इस पार्ट को लगवाने के बाद हाथों पर सीधी हवा नहीं लगती। जिससे हाथों को ठिठुरने से बचाया जा सकता है। साथ ही कम ठंड लगने के कारण बाइक को कंट्रोल करने में भी आसानी होती है।

हादसे में भी मिलती है सुरक्षा
बाइक चलाते हुए अगर कोई हादसा हो जाता है। तो भी हैंड गार्ड के कारण हाथ सुरक्षित रहते हैं। अगर बाइक चलाते हुए सवार गिर जाए तो अंगुलियों को चोट लगने से हैंड गार्ड बचाता है। साथ ही ट्रैफिक के बीच भी इससे हाथों को बेहतर तरीके से सुरक्षा मिलती है।

मिलते हैं विकल्प
कुछ कंपनियों की ओर से कुछ बाइक्स के खास एडिशन में हैंड गार्ड को ऑफर किया जाता है। लेकिन ज्यादातर बाइक्स में इस तरह के फीचर को नहीं दिया जाता। लेकिन बाजार में कई तरह के हैंड गार्ड आसानी से मिलते हैं। साथ ही इनको बाइक पर लगाना भी काफी आसान होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com