सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 : हमले के बाद IAF ने LOC पर एयरडिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा

 12 दिन के भीतर भारत ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सबसे बड़े बलिदान का बदला ले लिया। आज तड़के साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना के मिराज-200 फायटर जेट्स ने एलओसी के 80 किलोमीटर पार जाकर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और दूसरे आतंकी संगठनों के अड्डों को बर्बाद कर दिया। 21 मिनट की बमबारी में भारतीय वायुसेना ने तीन ट्रेनिंग कैंप तबाह किए। इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों की मौत की खबर आ रही है। हमले के बाद पाकिस्तान के पलटवार को लेकर भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। भारतीय वायुसेना ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सभी एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा है। ताकि पाकिस्तान के किसी भी हवाई हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com