सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के बाद लुढ़का मार्केट, दहशत में है पाकिस्तानी निवेशक

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने की खबर का बाजार पर उल्टा असर हुआ है। Surgical Strike 2.0 के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में होने वाली संभावित वृद्धि की आशंका से बाजार सहमा नजर आया।

मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स खुलते के साथ ही करीब 300 से अधिक तक लुढ़क गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100 अंकों से अधिक टूटते हुए 10,780 के नीचे जा पहुंचा। शुरुआती कारोबारी में निफ्टी में एक शेयर को छोड़कर सभी 49 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 से अधिक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांत, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आई है। भारत की संभावित कार्रवाई का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी नजर आया। सोमवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई-100 इंडेक्स करीब 400 से अधिक अंक टूटकर 39,606.79 पर बंद हुआ था।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि 26 फरवरी को सुबह साढ़े तीन बजे हमला किया। भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 ने नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया।

वायुसेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में करीब 1000 किलो बम गिराए। वहीं, पाकिस्तान ने भी भारतीय वायुसेना पर एयर स्पेस के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस कार्रवाई में सैंकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 341 अंकों की तेजी के साथ 36,213 पर और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10,880 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com