पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई किए जाने की खबर का बाजार पर उल्टा असर हुआ है। Surgical Strike 2.0 के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में होने वाली संभावित वृद्धि की आशंका से बाजार सहमा नजर आया।
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स खुलते के साथ ही करीब 300 से अधिक तक लुढ़क गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100 अंकों से अधिक टूटते हुए 10,780 के नीचे जा पहुंचा। शुरुआती कारोबारी में निफ्टी में एक शेयर को छोड़कर सभी 49 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 से अधिक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि 26 फरवरी को सुबह साढ़े तीन बजे हमला किया। भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 ने नियंत्रण रेखा के पार गुलाम कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया।
सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 341 अंकों की तेजी के साथ 36,213 पर और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10,880 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal