सहालग के सीजन में भी सराफा बाजार की हालत पतली है. सराफा बाजारों में पहले जैसी रौनक न होने से व्यापारी परेशान है. दीपावली के बाद सराफा बाजार को उम्मीद थी कि सहालग के सीजन में उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है.

वैश्विक स्तर मंहगी धातुओं में नरमी आने और डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत होने से दिल्ली के सराफा बाजार में बीते हफ्ते सोना 420 रुपये से गिरकर 39100 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया वहीं चांदी की बात करें तो चांदी भी 1475 रुपये नीचे आकर 44550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
लोग बहुत संभलकर खरीदारी कर रहे हैं. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अतिरिक्त लोगों ने अन्य चीजों से जुड़े बाजारों की तरफ देखना कम कर दिया है. वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि माह के अंत तक बाजार में तेजी आ सकती है. लेकिन यह तेजी किस हद तक होगी इस पर कोई भविष्यवाणी नहीं करता दिख रहा है. बाजार में लोगों की कम भीड़ कारोबार भी बुरा असर डाल रही है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal