सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने युवक ने अपनी मंगेतर को घर बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपित और उसके माता-पिता के खिलाफ बुधवार को हीरानगर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस हाइप्रोफाइल मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित अंचल पिता अनिल जैन निवासी स्कीम नंबर 155 केशरबाग रोड नोयडा के एक निजी अस्पताल में ओटी मैनेजर है।
उसके पिता खरगोन में फूड इंस्पेक्टर हैं। न्यू गौरी नगर निवासी 27 वर्षीय पीड़िता ने एमबीए किया है। 23 अक्टूबर को दोनों की सगाई हुई थी। पीड़िता का कहना था सगाई के दिन उसके परिवार ने आरोपित को पांच लाख रुपए दिए थे। फिर भी आरोपित के परिवार वाले 20 लाख रुपए मांग रहे थे। इसे लेकर आरोपित और पीड़िता के बीच विवाद भी हुआ था। इसके बाद आरोपित ने उसे सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal