राजस्थान सरकार की तरफ से भामाशाह कार्ड धारक परिवार को 501 रुपये में स्मार्टफोन दिया जाएगा। हालांकि, इस राशि को 3 साल बाद कार्ड धारक को वापस लौटा दिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत यह पेशकश की है। सरकार इस योजना के जरिए लाखों परिवारों को स्मार्टफोन देकर उन्हें डिजिटल बनाना चाहती है। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से:
कार्ड धारकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि:
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत भामाशाह कार्ड धारक परिवार को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत धारकों को स्मार्टफोन समेत इंटरनेट कनेक्टिविटी इस्तेमाल करने के लिए 2 किस्तों में 500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। यह राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी। भामाशाह कार्ड धारकों को मोबाइल देने के लिए राजस्थन की सभी पंचायत समितियों पर 30 सितंबर तक कम से कम दो कैंप लगाए जाएंगे। सरकार का कहना है कि उन्होंने धारकों के लिए इलेक्ट्रोनिक सर्विस डिलीवर प्लेटफार्म तैयार किया है। साथ ही इस प्रोग्राम को राज्य सरकार और रिलायंस जियो ने मिलकर तैयार किया है।