सरकार आज सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की अगली किस्त जारी कर रही है। आरबीआई ने जानकारी दी थी कि कि चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना की पहली किस्त 20 जून से ओपन हो रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,091 प्रति ग्राम सोना तय किया गया है। इसमें इंवेस्टमेंट करने वाले निवेशकों को कुछ छूट भी दी जा रही है।
चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या एसजीबी योजना की पहली किश्त के लिए आज सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया है। इसका इश्यू प्राइस 5,091 प्रति ग्राम सोने पर तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 (सीरीज-I) 24 जून 2022 तक खुला रहेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,041 रुपये प्रति ग्राम रहेगा। बता दें कि वायदा बाजार में सोना 50,866 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था।
आपको बता दें कि इसकी दूसरी किश्त (2022-23 सीरीज II) 22-26 अगस्त 2022 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आठ साल में पूरे होते हैं, जिसमें पांचवें साल के बाद समय से पहले रिडेम्पशन का विकल्प होता है। निवेशकों को नॉमिनल वैल्यू पर छ:माही देय 2.5 फीसद प्रति वर्ष की एक निश्चित ब्याज दर का भुगतान किया जाता है। इसमें न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना होता है। भारत सरकार की ओर से RBI इस बॉन्ड को जारी करता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2015 में फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करने और घरेलू बचत का एक हिस्सा सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल वित्तीय बचत में ट्रांसफर करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। कोरोना महामारी के कारण 2021-22 और 2020-21 के दौरान निवेशकों ने कुल 29,040 करोड़ की राशि के बॉन्ड खरीदे थे।