सरकारी बैंकों के निजीकरण की जोरदार मांग को दरकिनार करते हुए विनोद राय कही ये बड़ी बात...

सरकारी बैंकों के निजीकरण की जोरदार मांग को दरकिनार करते हुए विनोद राय कही ये बड़ी बात…

सरकारी बैंकों के निजीकरण की जोरदार मांग को दरकिनार करते हुए बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अभी भी अहम भूमिका है, खासकर देश में बुनियादी ढांचे के निर्माण में. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया सहित अन्य विशेषज्ञों ने सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों के निजीकरण की वकालत की है.सरकारी बैंकों के निजीकरण की जोरदार मांग को दरकिनार करते हुए विनोद राय कही ये बड़ी बात...

विनोद राय ने कहा कि सार्वजनिक बैंक अभी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास में इनकी विशेष भूमिका है. उन्होंने एक साक्षात्कार मे कहा, ‘सार्वजनिक बैंकों की प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका है और भारत में यदि ये बैंक नहीं होते तो बुनियादी ढ़ांचा क्षेत्र को उस तरह का समर्थन नहीं मिल पाता, जिसकी दरकार है. चाहे सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे, बिजली या फिर दूरसंचार क्षेत्र हो, इन सभी क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर केवल सार्वजनिक बैंकों से सहयोग मिलता है.’

उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि निजी बैंकों का बाजार पूंजीकरण सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के समान ही ऊंचा है, लेकिन वे खुदरा क्षेत्र उलझ गए हैं. वे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में नहीं है. देश के भीतर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सार्वजनिक बैंकों से सहयोग की जरूरत होगी.

पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आने के बाद फिक्की और एसोचैम जैसे उद्योग मंडल ने भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के लिए बैंकों के निजीकरण की वकालत की थी. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने हाल ही में कहा था कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के हिस्से के रूप में सार्वजनिक बैंकों के स्वामित्व को लेकर फिर से विचार करने का सही समय आ गया है. वहीं पनगढ़िया ने बैंकों के निजीकरण की वकालत करते हुए कहा था कि 2019 में सरकार गठन को लेकर गंभीर राजनीतिक दलों को इसे मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com