सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट किए जारी, पढ़े पूरी खबर  

सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज यानी गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel New Rate) जारी कर दी हैं। जी हाँ और कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 152वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। आपको बता दें कि नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर में। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल का रेट 79 रुपये 74 पैसे लीटर है। बता दें ब्रेंट क्रूड 92.26और डब्ल्यूटीआई 85.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

इसी के साथ आपको बता दें कि आज गुरुवार यानी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में 84.1 रुपये में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो डीजल 79.74 रुपये लीटर। इसके अलावा आज फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

वैसे आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। जी दरअसल इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com