दीपावली पर इस बार पंजाब सरकार के कर्मचारियों की खुशी दोगुनी हो गई। दरअसल, उनके बैंक खाते एक नहीं दो महीने का वेतन आ गया। कर्मचारियों ने इसे सरकार की तरफ से दीपावली का तोहफा समझते हुए इसके खर्च की योजना बना दी, लेकिन कुछ देर बाद ही वित्त विभाग द्वारा विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया कि तकनीकि गड़बड़ी के कारण कर्मचारियों के खाते में डबल वेतन चला गया है, इसलिए दूसरे वेतन का उपयोग न करें।
वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार तकनीकि गड़बड़ी के कारण वेतन दो बार कर्मचारियों के खाते में गया है। विभाग ने विभागाध्यक्षों को कहा है कि वह बैंक से डबल वेतन को होल्ड करें। साथ ही यह भी कहा कि कर्मचारियों को भी हिदायत दें कि वह दूसरे वेतन को खर्च न करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal