सम्भोग के दौरान इन बातों से महिला हो सकती है नाराज़, आराम से अपनाएं ये टिप्स

कई बार आपका एक गलत मूव आपकी पार्टनर का मूड ऑफ कर जाता है. यहां बात कर रहे हैं सेक्स रिलेशन की जिसमें आपको बहुत सी बातों का ख्याल रखना होता है ताकि अपने पार्टनर का मूड ख़राब ना हो. एक अच्छा सेक्शुअल रिलेशन औरत और मर्द को एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरें, और सेक्स के दौरान ऐसा कुछ न करें जिससे कि आपकी पार्टनर असहज महसूस करे. यहां जानिए सेक्स के समय किन बातों से महिला हो नाराज़ हो सकती हैं साथ ही किन बातों से अधिक उत्तेजित होती हैं.

* सीधे नीचे : महिलाएं फोरप्ले ज्यादा इंजॉय करती हैं. पहले अपनी पार्टनर को किस करें. सीधे नीचे की तरफ ही जाएंगे तो बहुत मुमकिन है कि उनका मूड ऑफ हो जाए.

* कान : उनके कानों को अपनी गर्म सांसो का अहसास जरूर कराएं. महिलाओं को आपकी गर्म सांसों को अपने कानों में महसूस करना अच्छा लगता है, लेकिन एक हद तक ही.

* ब्रेस्ट : ब्रेस्ट के मामले में आपको खास सावधानी बरतनी चाहिए. जहां तक निपल्स की बात है, उसको भी दांतों से न काटें. कई बार आपकी जल्दबाजी आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर डाल देती है.

* आराम से : आपको थोड़ा सा सौम्य होना चाहिए. धीरे-धीरे क्लाइमैक्स की तरफ बढ़ने का जो आनंद है, वह और किसी भी तरीके में नहीं.

* इतनी जल्दी : लड़कियों को यह भी पसंद नहीं कि उनका पार्टनर तुरंत ही सरेंडर कर दे. आपकी मदद के लिए तकनीकें मौजूद हैं, ताकि अगली बार आपको शर्मिंदा न होना पड़े.

* सरप्राइज किस काम का: जब भी आप स्खलित होने वाले हों, अपनी पार्टनर को जरूर बताएं. कम से कम यही एक ऐसा क्षेत्र है जहां लड़कियों को सरप्राइज पसंद नहीं. तो अगली बार से इसका ध्यान रखें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com