समुद्र में मिला म्यांमार के सैन्य विमान का मलबा, 116 लोग थे सवार

दक्षिणी शहर म्येयिक और यांगून के बीच 116 लोगों के साथ जा रहा म्यांमार का एक सैन्य विमान बुधवार को लापता हो गया था. तलाशी अभियान के दौरान विमान का मलबा समुद्र में मिला. सैन्य विमान के लापता होने की खबर सेना प्रमुख के कार्यालय और हवाई अड्डा सूत्र ने दी थी.समुद्र में मिला म्यांमार के सैन्य विमान का मलबा, 116 लोग थे सवार

म्यांमार के कमांडर इन चीफ के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि विमान जब दावेई के करीब 20 मील दूर पश्चिम में पहुंचा तो उससे संवाद अचानक टूट गया. उस वक्त दिन के एक बजकर 35 मिनट वैश्विक समयानुसार सात बजकर पांच मिनट हुए थे. जिसके बाद तलाशी और बचाव अभियान जारी कर दिया गया था.

हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया है कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री म्यांमार के तटीय इलाकों में तैनात सैनिकों के परिवार से थे. सूत्रों का कहना था कि चूंकि मौसम साफ है इसलिए पहली नजर में विमान से संपर्क टूटने की वजह कोई तकनीकी खराबी बताई गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com