समुद्री व्यापार और बंदरगाह के नेतृत्व वाले तमिलनाडु का शानदार इतिहास रहा है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तिरुप्पुर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली जिलों में 4,144 घरों का उद्घाटन किया।  इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने कहा, भवानी सागर बांध को आधुनिक बनाने की परियोजना की आधारशिला रखी जा रही है। इससे करीब दो लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की व्यवस्था हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इरोड, करूर, तिरुप्पुर जैसे जिलों को इससे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हमारे किसानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।

मोदी ने कहा कि भारत के औद्योगिक विकास में तमिलनाडु अहम भूमिका निभा रहा है। औद्योगिक विकास के लिए लगातार पावर सप्लाई मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज देश को दो बड़े पावर प्रोजेक्ट मिल रहे हैं और एक और पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा रही है, जो देश के औद्योगिक विकास को जरूरी ऊर्जा और रफ्तार देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीओ चिदंबरम (वीओसी) के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जीवंत भारतीय शिपिंग उद्योग और समुद्री विकास के लिए उनका विजन हमें बहुत प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि समुद्री व्यापार और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास के मामले में तमिलनाडु का एक शानदार इतिहास रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, मैं कोयंबटूर आकर बहुत प्रसन्न हूं। यह उद्योगों और नवाचार (इनोवेशन) का शहर है। आज हम यहां कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं जो कोयंबटूर और पूरे तमिलनाडु को लाभ पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि वीओ चिदंबरम बंदरगाह से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करते मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सागरमाला योजना बताती है कि भारत सरकार बंदरगाह आधारित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साल 2014 से 2035 तक के लिए छह लाख करोड़ रुपये से अधिक की करीब 575 परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं। इनमें बंदरगाह आधुनिकीकरण, नए बंदरगाहों का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, बंदरगाहों से जुड़ा औद्योगीकरण और तटीय सामुदायिक विकास शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  हर व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित करना विकास का मूल है। हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह गरिमा सुनिश्चित करने का एक सामान्य तरीका है कि सभी के लिए आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी जनता के सपनों को पंख देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com