डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ती ही जा रही है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ हमला बोल रहा है। सड़क से संसद तक का घमासान मचा हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी नेता बाबूराम ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। दरअसल उन्होंने अपनी बेटी की शादी दो लीटर पेट्रोल की बोतल उसके ससुर को उपहार स्वरूप दिया। यह घटना थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव की है।
मेरठ में सपा नेता बाबूराम ने कहा कि अगर इसी तरह पेट्रोल की कीमत बढ़ती रही तो पेट्रोल उपहार में देने लायक ही रह जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर बाल्मीकि ने कहा कि आज जिस तरह से देश और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए उन्होंने विरोध का यह तरीका अपनाया है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर बाल्मीकि ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ केंद्र और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को चेताना है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का पूरे देश में विरोध हो रहा है। आज किसान, मजदूर और गरीब तबका महंगाई की मार झेल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
