समझ नहीं आ रही है दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथि तो पढ़े यह खबर

बीते 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है। आप जानते ही होंगे इस समय कोरोना काल चल रहा है लेकिन इसके बाद भी लोगों में नवरात्रि के लिए खासा उत्साह देखने को मिला है। जी दरअसल इस समय लोग पूरी श्रृद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा के हर स्वरूप के पूजन में लगे हैं। वैसे आज नवरात्रि का छठवां दिन है और आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। वैसे इस बार एक और स्थिति बनी है जिसने भक्तों को बड़े संकट में डाल दिया है। जी दरअसल इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर संकट आ गया है कुछ समझ ही नहीं आ रहा है।

वैसे आज हम आपको इसकी सही तिथियां बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। अगर अंग्रेजी कैलेंडर के विपरीत ऋषिकेश पंचांग को माने तो तिथियों की अवधि 24 घंटे हो ऐसा जरूरी नहीं है। जी दरअसल इन तिथियों की अवधि घटती बढ़ती रहती है और ऐसा तब ही होता है जब ये तिथियां दो दिन पड़ती हैं तो दो व्रत या त्योहार भी एक ही दिन पड़ जाते हैं। अब इस बार ऐसा ही संयोग दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर हो रहा है।

आपको बता दें कि इस बार 23 अक्टूबर, शुक्रवार को सप्तमी की तिथि 12:09 बजे तक है। इसके बाद अष्टमी की तिथि शुरू हो जाएगी जो 24 अक्टूबर, शनिवार को दिन में 11:27 तक रहेगी। उसके बाद नवमी की तिथि 25 अक्टूबर, रविवार को दिन में 11:14 बजे तक रहेगी। वहीँ इसके बाद से शुरू होने वाली दशमी की तिथि 26 अक्टूबर, सोमवार को दिन के 11:33 तक रहने वाली है। ऐसा होने से 25 अक्टूबर को ही विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। वैसे आप चाहे तो आप 24 अक्टूबर को कन्या पूजा कर सकते हैं क्योंकि यह शुभ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com